भाजपा सासंद का बयान- घर से हाथ में लेकर चलता हूं मौत का सामान

Wednesday, May 24, 2017 - 06:09 PM (IST)

अशोकनगरः भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने आज मध्यप्रदेश के गुना-अशोकनगर से कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक द्वारा उन्हें कथित रूप से धमकी देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे घर से हाथ में मौत का सामान लेकर चलते हैं। वह भाजपा विस्तार कार्यक्रम के तहत यहां के प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। झा ने कहा कि उन्होंने पत्रकारिता के दौरान माधो सिंह, मोहर सिंह सहित कई डाकुओं का साक्षात्कार लिया, लेकिन उनसे भी नहीं डरा। उन्होंने कहा कि वे ऐसी धमकियों से नहीं डरते। राज्यसभा सांसद ने सिंधिया को चुनौती देते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा उनके विरुद्ध ऐसा प्रत्याशी उतरेगी, जो उन्हें टक्कर ही नहीं देगा बल्कि पूरी तरह से टकराएगा भी। 

'अब देश में किसी राजा-महाराजा का युग नहीं है'
उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राडार पर तीन लोकसभा क्षेत्र हैं, उनमें गुना संसदीय क्षेत्र भी है। सिंधिया द्वारा उन्हें अखबार बांटने वाला बताने के जवाब में उन्होंने कहा कि अब देश में किसी राजा-महाराजा का युग नहीं है। अब प्रजातंत्र में एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री और अखबार बेचने वाला राज्यसभा में सांसद बनता है। झा के अनुसार जिले की पर्यटन नगरी चंदेरी को देश की सर्वश्रेष्ठ पर्यटन नगरी बनाने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिए हैं। चंदेरी के जौहर स्मारक को भी सर्वश्रेष्ठ स्मारक बनाने के लिए कार्य प्रारंभ किया जाने वाला है। 

Advertising