शाह के रोड़ शो पर हमले को लेकर उपराष्ट्रपति से मिले भाजपा नेता

Wednesday, May 15, 2019 - 09:44 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्टमंडल ने आज यहां उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और उन्हें पाटर्ी अध्यक्ष तथा राज्यसभा सदस्य अमित शाह के पश्चिम बंगाल में रोड़ शो के दौरान हुई हिंसा की घटना से अवगत कराया।

नायडू के आवास पर मिलने गये नेताओं में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल , महासचिव भूपेन्द्र यादव और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, जीवीएल नरसिम्हन तथा राकेश सिन्हा शामिल थे।

ज्ञापन में इन नेताओं ने राज्यसभा के सदस्य पर खुलेआम हमले पर चिंता जताते हुए इसे विशेषाधिकार का हनन करार दिया है। जावडेकर ने कहा कि राज्यसभा के सदस्यों की सुरक्षा सदन तथा सभापति की जिम्मेदारी है। ज्ञापन में इस घटना की रिपोटर् मांगने तथा उचित कारर्वाई की मांग की गयी है।

Yaspal

Advertising