Video: सवाल पूछने पर पत्रकार से भाजपा नेता ने की मारपीट

Monday, Dec 04, 2017 - 06:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के तुमकुर जिले में भाजपा नेता एक सवाल को लेकर इतना भड़क गए कि उन्होंने पत्रकार की पिटाई कर डाली। पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता और उसके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं इस पूरी घटना की वीडियो भी सामने आई है जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष जीबी ज्योतिगणेश और पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा के करीबी कहे जाने वाले शख्स ने पत्रकार के साथ मारपीट और गाली-गलौच की। 


कांग्रेस ने इस घटना का किया विरोध 
दरअसल एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार ने ज्योतिगणेश से एक सवाल किया जिस पर गुस्साए भाजपा नेता ने उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि ज्योतिगणेश रिपोर्टर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ खबर चलाने से नाराज था। वहीं कांग्रेस नेता सूरज हेगड़े ने इस घटना को निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पत्रकार का काम है सच को बाहर लाना और अगर कोई इसलिए पीटा जा रहा है क्योंकि वो अपना काम ईमानदारी से कर रहा है तो ये बर्दाश्त करने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पत्रकारों की पिटाई और हत्या जेसे कई मामले सामने आए हैं लेकिन ऐसा ही चलता रहा तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नुकसान होगा
 

Advertising