भाजपा नेता ने 6000 करोड़ रुपये का गबन किया, उच्चतम न्यायलाय की निगरानी में जांच हो : कांग्रेस

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक नेता निवेश के नाम पर लोगों के 6000 करोड़ रुपये लेकर गायब हो गया है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इस मामले की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण) जांच होनी चाहिए। गोहिल ने कहा कि इसके अलावा भाजपा को यह जवाब देना चाहिए कि इस व्यक्ति से उसके नेताओं के क्या रिश्ते हैं।

हालांकि, कांग्रेस नेता के आरोपों पर भाजपा की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गोहिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा का सदस्य बन जाओ, फिर लूट और भ्रष्टाचार का लाइसेंस ले लो। भाजपा के एक नेता भूपेंद्र झाला ने कंपनी बनाकर एक स्कीम चलाई कि पैसा दो और दो साल में दोगुने पैसे ले जाओ। किसान, गरीब, पेंशन पाने वाले उसकी बातों में आ गए और उन सभी ने उसकी स्कीम में 6,000 करोड़ रुपये लगा दिए। आम जनता के 6,000 करोड़ रुपए लेकर भाजपा का वो नेता गायब हो गया।''

उन्होंने दावा किया कि नीट पेपर लीक का केंद्रबिंदु भी गुजरात था और भाजपा से जुड़ा व्यक्ति पकड़ा गया था। गोहिल ने कहा कि भूपेंद्र झाला की तस्वीरें भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ हैं तथा उसके एक कार्यक्रम में सत्तारूढ़ दल के कई नेता शामिल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News