साम्बा जिला में बार-बार लाकडाउन करने पर भाजपा नेता ने प्रशासन की नीतियों पर खड़े किए सवाल

Friday, Aug 28, 2020 - 06:26 PM (IST)

साम्बा: देश भर में लाकडाउन के अनलॉक होने के बाद राज्य में कई जगहों पर मंदिर खुल गए हैं, लेकिन जिला साम्बा में मंदिर नहीं खुलने पर भाजपा वरिष्ठ नेता राकेश सम्बयाल पिंटा ने प्रशासन की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। राकेश सम्बयाल ने कहा कि प्रशासन साम्बा में लगातार लाकडाउन करता रहता है, जबकि इससे ज्यादा केस अन्य जिलों में है, लेकिन फिर भी लोगों के रोजगार बंद किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला साम्बा में भी मंदिर खुलने चाहिए क्योंकि जहां भी लोगों की धार्मिक आस्था है, परंतु प्रशासन कोई भी कदम नहीं उठा रहा है, जबकि लगातार लाकडाउन कर देता है।


 भाजपा वरिष्ठ नेता ने कहा कि अनलाक की प्रक्रिया के दौरान बड़े व्यापार ही खुले, जबकि न तो रेहड़ी-फड़ी खुली और न ही छोटे-छोटे ढ़ावे, जिससे साफ साबित हो रहा है कि छोटो वर्ग को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से ांग करते हुए कहा कि जिला में अब पूरी तरह से व्यापारिक गतितिविधयों व मंदिरों को खोला जाए और बार-बार लाकडाउन करने की प्रक्रिया को खत्म किया जाए।

Monika Jamwal

Advertising