पहले एके 47 के साथ खिंचवाई फोटो, फिर भाजपा नेता ने मांगी माफी

Wednesday, Dec 13, 2017 - 03:48 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के कथित भाजपा नेता ने एके 47 राइफल के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर माफी मांगी है। आशीष सरीन की फोटो वायरल होने पर उन्हें प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। अब आशीष सरीन ने इस पर माफी मांगी है और कहा कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। वहीं पार्टी ने इस बात से पल्ला झाड़ लिया है और कहा कि पार्टी का उससे कोई संबंध नहीं है।


गौरतलब है कि आशीष सरीन की एके 47 के साथ एक फोटो वायरल हुई है। यह फोटो फारूक भट्ट नाम के एक व्यक्ति ने टवीट्र पर पोस्ट की है। भट्ट ने टवीट् में लिखा है, जम्मू कश्मीर बीजेपी के उपाध्यक्ष आशीष सरीन ने एके 47 को दिखाते हुए अपने फेसबुक पेज पर तस्वीर पोस्ट की है। मैं आशा करता हूं कि जम्मू कश्मीर पुलिस सरीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सिर्फ यही नहीं बल्कि भट्ट ने इस पोस्ट में पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और नैकां के प्रवक्ता जुनैद मट्टू को भी टैग किया है। बता दें कि वर्ष 2014 में भी ऐसी ही एक तस्वीर पीडीपी नेता जवोद मीर की भी सामने आ चुकी है।
 

Advertising