पर्रिकर सरकार के कामकाज से नाखुश है सहयोगी MGP

Monday, Oct 23, 2017 - 05:55 PM (IST)

पणजी: गोवा में भाजपा नीत सरकार में शामिल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने आज कहा कि उसके कुछ सदस्य सरकार के कामकाज से नाखुश हैं और उन्हें लगता है कि प्रशासन चरमरा गया है। राज्य विधानसभा में एमजीपी के तीन सदस्य हैं जिनमें से दो मनोहर पर्रिकर की सरकार के मंत्रिमंडल में भी हैं।

पार्टी ने कहा कि वह आगामी छह से आठ महीने में भविष्य की रणनीति के बारे में फैसला करेगी और उससे पहले इंतजार करने की नीति अपनाएगी। एमजीपी के अध्यक्ष दीपक धवलीकर ने पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक की अध्यक्षता के बाद कहा कि पार्टी अपने दम पर आगामी लोकसभा चुनावों में किस्मत आजमाने पर विचार कर रही है। हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि क्या उनकी पार्टी भाजपा नीत सरकार से समर्थन वापस लेगी। 

Advertising