भाजपा राष्ट्रवाद की पक्षधर , आप है अराजकतावादी समर्थक: जावड़ेकर

Friday, Dec 20, 2019 - 12:51 AM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं दिल्ली भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रवादी की पक्षधर है जबकि आम आदमी पाटी(आप) हमेशा अराजकतावादियों का समर्थन करती रही है। दिल्ली में अनाधिकृत कालोनियों को नियमित किए जाने संबंधी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किए जाने के वास्ते रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बुराड़ी की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रवाद और अराजकतावाद के बीच संघर्ष है। उन्होंने कहा कि आप ऐसे तत्वों का समर्थन कर रही है जो जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे लगाते रहे हैं और ऐसे लोगों को दंड क्यों नहीं दिया जाना चाहिए। 

जावड़ेकर ने जोर दिया कि भाजपा केवल घुसपैठियों को निकालना चाहती है और 130 करोड़ भारतीयों की नागरिकता को बाधित नहीं करना चाहती जबकि आप और कांग्रेस घुसपैठियों के समर्थन में है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह लड़ाई देश का विकास चाहने और इसका विरोध करने वाले लोगों के बीच है। उन्होंने कहा,‘हम समझते हैं कि 26 जनवरी को परेड देश की मजबूती का एक प्रदर्शन है और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल धरना प्रदर्शन के जरिए परेड रोकने की धमकी दे रहे हैं। हम भगवान राम का मंदिर बना रहे हैं लेकिन वे खामोश हैं। वे नहीं जानते कि घुसपैठिए कौन हैं। वे बिहार और पूर्वांचल के लोगों को घुसपैठिया समझकर धमका रहे हैं और कहते हैं कि दिल्ली में एनआरसी लाया जाएगा तो दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोत तिवारी दिल्ली छोड़ देंगे। यह सीसीए और एनआरसी को लेकर उनका ज्ञान है।'

जावड़ेकर ने कहा,‘बहरहाल यह संघर्ष विकास और अराजकतावाद के बीच है। अब दिल्ली की जनता निर्णय करेगी कि वे विकास के साथ हैं अथवा अराजकतावाद के समर्थकों के साथ हैं।'उन्होंने कहा कि केंद्र तथा एमसीडी में भाजपा सत्ता में है और अगर दिल्ली में भी सरकार बनाती है तो दिल्ली के सभी वांछित विकास की जरुरतों को पूरा किया जाएगा। जावड़ेकर ने बताया कि 22 दिसम्बर को यहां एक विशाल रैली होने जा रही है जिसमें जनता अपने प्रिय प्रधानमंत्री को सुनेगी। 

shukdev

Advertising