भाजपा भविष्य की ओर बढ़ रहा और विपक्ष पीछे जा रहा: नायडू

Saturday, May 27, 2017 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्ली: विपक्ष की राष्ट्रपति पद के उम्मीदावर को लेकर बैठक पर केंद्रीय शहरी विकास और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम एक हैं और विपक्ष बंटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम आश्वस्त हैं, वे संदेह में हैं। उन्होंने विपक्ष को दिशाहीन बताते हुए कहा कि हम भविष्य ओर की बढ़ रहे हैं, जबकि वे पीछे की ओर जा रहे हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई में खत्म होने जा रहा है। ऐसे में विपक्षी पार्टियों में राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर गर्मा-गर्मी बढ़ गई है।

उम्मीदवार के चयन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में विपक्ष की 17 पार्टियां ने बैठक की थी। बैठक के लिए जेडी(यू), सीपीआई, सीपीआई(एम), सपा, डीएमके, एनसीपी, आरजेडी, और टीएमसी को निमत्रंण भेजा गया था। विपक्ष मौजूदा समय में देश के अगले राष्ट्रपति के पद पर उम्मीदवारी को लेकर एकजुट होने की कोशिश कर रहा है। 
 

Advertising