लालू पर BJP का पलटवार, नोटबंदी का सदमा झेल रहे नेताओं को बजट से लगा और झटका

Friday, Feb 03, 2017 - 09:12 AM (IST)

पटना: भाजपा ने बजट के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करने पर पलटवार करते हुए कहा कि नोटबंदी का सदमा झेल रहे राज्य के नेता बजट में राजनीतिक चंदे पर अंकुश लगाने के प्रावधान से बेहोशी की स्थिति में आ गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने यहां कहा कि पूरा देश और बाजार बजट की घोषणाओं से झूम रहा है लेकिन बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के शीर्ष नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप दिख रहे हैं। दरअसल पहले से नोटबंदी का सदमा झेल रहे बेईमानी का धंधा और राजनीति के नाम पर फर्जी चंदा लेने वाले नेताओं को बजट ने एक और झटका दे दिया है।

यादव ने कहा कि राजनीतिक दलों के चंदे पर नकेल कसने का फैसला जनभावनाओं के अनुरूप लिया गया है। इस फैसले से राजनीतिक दलों एवं लोकतंत्र के प्रति देशवासियों का भरोसा और भी मजबूत होगा लेकिन, दुर्भाग्य है कि इस फैसले की सराहना करने की बजाय कुछ राजनीतिक दल बजट का विरोध करने में लगे हैं। स्वार्थलोलुप्ता और राजनीतिक पूर्वाग्रह में इन नेताओं को बजट में की गई लोक कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाएं नहीं दिख रही हैं। भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में सत्ताधारी दल के नेता बजट का अध्ययन और विश्लेषण किए बगैर ट्विटर पर प्रतिक्रया व्यक्त कर सुर्खियों में रहना चाहते हैं। ऐसे ट्वीट का जवाब देते हुए यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि राजनीतिक दलों के चंदे पर लगाम से लोग खुश हैं, पर फैमिली पार्टी चला रहे कुछ नेताओं के आंखों की नींद उड़ गई है।

Advertising