भाजपा का पूरे हिंदू समुदाय पर दावा नहीं, मुतालिक चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र : ईश्वरप्पा

Tuesday, Mar 14, 2023 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भाजपा नेता के. एस. ईश्वरप्पा ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा पूरे हिंदू समुदाय पर अपना दावा नहीं कर सकती। श्री राम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक के आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ने के निर्णय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को भी लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार है। उडुपी में पार्टी की ‘विजया संकल्प यात्रा' के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा हिंदू समुदाय के हितों की रक्षा के लिए सभी प्रयास कर रही है। उडुपी जिले के करकला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के मुतालिक के फैसले से जुड़े एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि लोकतांत्रिक ढांचे में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है।

ईश्वरप्पा ने कहा, ‘‘मुतालिक भले ही हिंदू नेता हों, लेकिन हमने पूरे हिंदू समाज को गोद नहीं लिया है। अन्य लोग भी पहल कर सकते हैं, जिसके बाद जनता निर्णय लेगी और मतदान करेगी।'' ‘अजान' को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर अपने रुख को दोहराते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अगर परीक्षा के समय में दिन में चार-पांच बार अजान दी जाती है, तो छात्र कैसे पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं?'' गौरतलब है कि ईश्वरप्पा ने सोमवार को कहा था कि ‘अजान' के लिए इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर लोगों को परेशान करते हैं, खासकर परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अस्पतालों में मरीजों को।

 

Yaspal

Advertising