भाजपा सरकार दे रही किसानों को धोखा: उद्धव ठाकरे

Friday, Nov 24, 2017 - 07:41 PM (IST)

कोल्हापुर: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर ऋण माफी मामले में किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी किसानों के मुद्दों पर किसी के भी साथ भिडऩे के लिए तैयार है।

ठाकरे ने कोल्हापुर जिले के नेसारी गांव में किसानों की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ऋण माफी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित करके सरकार ने किसानों को अनावश्यक परेशानी दे दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को 1100 करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च करने की बजाय किसानों के विकास पर खर्च करने चाहिए।

उन्होंने कहा कि वास्तव में किसान ऋण माफी नहीं चाहते बल्कि हर तरह के ऋण से मुक्ति चाहते हैं और इसके लिए सरकार को किसानों को विभिन्न कृषि उत्पादों पर उचित मूल्य प्रदान करना चाहिए। ठाकरे ने वादा किया कि अगर कोल्हापुर के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी दस सीटों पर शिवसेना को जिताया तो वह राज्य मंत्रिमंडल में एक पद कोल्हापुर के लिए सुरक्षित रखेंगे।  

Advertising