गुजरात में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व विधायक और पूर्व मेयर कांग्रेस में शामिल

Tuesday, Aug 14, 2018 - 08:20 PM (IST)

अहमदाबादः गुजरात में भाजपा के पूर्व विधायक शामजी चौहान व राजकोट के पूर्व मेयर अशोक डांगर आज कांग्रेस में शामिल हो गये। उन्होंने गुजरात की भाजपा सरकार पर ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। यहां पार्टी मुख्यालय में एक समारोह में कांग्रेस के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा और गुजरात के एआईसीसी प्रभारी राजीव सातव की उपस्थिति में दोनों कांग्रेस में शामिल हुए।

दोनों ही नेता ओबीसी समुदाय से आते हैं। चौहान का कोली समुदाय में काफी दबदबा है। 2000 से लेकर 2003 तक राजकोट के मेयर रहे डांगर अहीर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। उस समय नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा था।  शामजी चौहान 2012 में भाजपा के टिकट पर सुरेंद्रनगर जिले में चोटिला विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। पिछले साल हुये विधानसभा चुनाव में उसी सीट से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने नवम्बर में भाजपा को छोड़ दिया था

डांगर पहले कांग्रेस में थे लेकिन 2012 में वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गये थे। चावड़ा के मुताबिक दोनों नेता बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हुये हैं।

Yaspal

Advertising