सपना चौधरी के BJP में आने पर संघ नाखुश!

Tuesday, Jul 09, 2019 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली: अमूमन भारतीय जनता पार्टी के कार्य में सीधे तौर पर दखल से परहेज करने वाला आरएसएस इस बार सदस्यता अभियान में हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी को सदस्यता दिलाने के बाद कराई गई प्रेस वार्ता को लेकर खुश नहीं है। संघ के एक पदाधिकारी अपने औपचारिक ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट कर इस मामले में तल्खी पेश करने से भी नहीं चूके। संघ के दिल्ली प्रांत मीडिया प्रचार प्रमुख राजीव तुली का ट्वीट सोमवार को सपना की प्रेस वार्ता के दौरान चर्चा में रहा। तुली ने ट्वीट में अखबार में छपी सपना चौधरी की फोटो के साथ लिखी हेडिंग को टैग करते हुए कहा कि कोरम पूरा हो गया। मनोज तिवारी, हंसराज हंस और अब सपना चौधरी। पार्टी विद ए डिफरेंस, शिवराज चौहान जी बधाई। 


अखबार में सपना चौधरी के भाजपा में शामिल होने की बात लिखी हुई थी। हालांकि तुली ने इसे निजी राय बताया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार संघ को भाजपा में शामिल होने वाले सदस्यों के स्तर के साथ-साथ पार्टी की गरिमा की चिंता सता रही है। क्योंकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में मटियाला, नजफगढ़ तथा पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में सपना चौधरी को प्रचार के लिए न उतारने को कहा था। उस समय कुछ विशेष जाति के लोग सपना के प्रचार में उतरने पर पार्टी से नाखुश थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सदस्यता पर्व के मौके पर सपना चौधरी सहित आठ लोगों को संगठन महामंत्री रामलाल व सदस्यता प्रमुख शिवराज चौहान ने सदस्यता दिलाई थी। 

Anil dev

Advertising