VIDEO : जब ऑटो की ड्राइवर सीट पर बैठे मंत्री और सवारी बने सांसद

Friday, May 25, 2018 - 05:27 PM (IST)

खरगोन : बढ़ती तेल की कीमतों के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कहीं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है, तो कहीं बाइक की ही शव यात्रा निकाली जा रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश के खरगोन जिला प्रभारी मंत्री ने एक कार्यक्रम में जाने के लिए सरकारी वाहन का प्रयोग न करते हुए ऑटो में सफर कर फालतू खर्च न करने का संदेश दिया है।

इसमें दिलचस्प बात यह रही कि यहां मंत्री सवारी नहीं बल्कि खुद ड्राइवर बने। दरअसल कृषि उपज मंडी परिसर में मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का कार्यक्रम था। यहां मंत्री विजय शाह सरकारी वाहन छोड़ ऑटो को खुद ड्राइव करते हुए कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान ऑटो में उनके साथ बीजेपी सांसद सुभाष पटेल भी सवार हुए।

मंत्री जैसे ही ऑटो ड्राइवर बन सड़क पर उतरे तो लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इतने में भीड़ में मंत्री जी के इस कदम पर और बढ़ते तेल के दामों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘मंत्री जी अब आप ऑटो में बैठ गए हैं, अब तो यह बिना तेल के भी दौड़ेगा।

जानकारी के अनुसार मंत्री ने नगर पालिका द्वारा आयोजित हितग्राही सम्मेलन में स्वरोजगार योजना के तहत राकेश लिखोरिया को ऑटो रिक्शा की चाबी भेंट की थी। इसके बाद उन्होंने लिखोरिया से ऑटो की चाबी ली और उसे खुद चलाकर दूसरे कार्यक्रम में पहुंचे।

prashar

Advertising