हावड़ा हिंसा पर बीजेपी ने की NIA जांच की मांग, कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका

Friday, Mar 31, 2023 - 05:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर निकाले गए शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा की जांच को लेकर बीजेपी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के वकीलों ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में इस मुद्दे को उठाया और एनआईए जांच की मांग की। खंडपीठ ने मुकदमा दायर करने की अनुमति दी है। याचिका पर सोमवार 3 अप्रैल को सुनवाई की संभावना है। इस घटना को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ दल टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने है। लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में बृहस्पतिवार की शाम रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा हो गई, जिसमें कई वाहनों को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून अपना काम करेगा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना तब हुई, जब शोभायात्रा काजीपाड़ा इलाके से गुजर रही थी। हिंसा के दौरान कई दुकानों और ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की गई, जबकि कुछ पुलिस वाहनों सहित कई कार में आग लगा दी गई। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाडिय़ों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। अधिकारियों ने कहा कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है। हालात के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

मुख्यमंत्री ने हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान कथित रूप से सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयास के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शहर में एक प्रदर्शन में अपने 30 घंटे के विस्तारित धरने का समापन करते हुए कहा, ‘‘मैंने बार-बार कहा है कि रामनवमी की किसी भी शोभायात्रा को नहीं रोका जाएगा। मैंने इस संबंध में पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए थे। जहां एक समुदाय अन्नपूर्णा पूजा मना रहा है, वहीं दूसरा रमजान के दौरान रोजा रख रहा है।''

बनर्जी ने कहा, ‘‘आज की हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं दंगाइयों का समर्थन नहीं करती और उन्हें देश का दुश्मन मानती हूं। भाजपा ने हमेशा हावड़ा को निशाने पर रखा है। उनके निशाने पर पार्क सर्कस और इस्लामपुर हैं। सभी को अपने मोहल्लों में सतर्क रहना चाहिए।''

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सांप्रदायिक दंगों को अंजाम देने के लिए दूसरे राज्यों से ‘गुंडों' को बुलाया है। बनर्जी ने कहा, ‘‘उन्होंने (आखिरी समय में) रास्ता क्यों बदला और एक समुदाय को निशाना बनाने और उस पर हमला करने के लिए अनधिकृत रास्ता क्यों अपनाया । यदि वे मानते हैं कि वे दूसरों पर हमला करेंगे और कानूनी हस्तक्षेपों के माध्यम से राहत प्राप्त करेंगे, तो उन्हें पता होना चाहिए कि जनता एक दिन उन्हें खारिज कर देगी।''

हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ने कहा, ‘‘हिंसा के लिए मुख्यमंत्री और राज्य प्रशासन जिम्मेदार हैं।'' आखिरी बार आम चुनाव से एक साल पहले पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक दंगे हुए थे। इससे पहले दिन में, राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेताओं द्वारा रामनवमी की शोभायात्राएं निकाली गईं।

विहिप के प्रवक्ता सौरीश मुखोपाध्याय ने कहा कि विहिप ने इस अवसर पर राज्य भर में 1,000 बड़ी और छोटी शोभायात्रा का आयोजन किया। हावड़ा, खड़गपुर, बैरकपुर, भद्रेश्वर, सिलीगुड़ी और आसनसोल में हजारों लोगों ने ‘जय श्री राम' का उद्घोष करते हुए शोभायात्रा में भाग लिया। 

 

 

Yaspal

Advertising