EC से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, राहुल और ममता के खिलाफ की शिकायत

Wednesday, Mar 13, 2019 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी​ शिकायत की। 


चुनाव आयोग से की गई अपील में भाजपा ने ​कहा कि पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित किया जाए और उसी के तहत चुनाव कराए जाएं। इसके साथ ही चुनाव में स्थानीय पुलिस के बजाए अर्धसैनिक बलों की नियुक्त करने की भी मांग उठाई। इस प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता शामिल थे।



केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि बंगाल में कुछ पुलिस अधिकारी टीएमसी कैडर के रूप में काम कर रहे हैं। कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को भी चुनावी ड्यूटी से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ भी शिकायत की है। राहुल गांधी ने पीएम के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, इसलिए उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। 

vasudha

Advertising