शाह के राम मंदिर के बयान पर बीजेपी ने दी सफाई, मीडिया रिपोर्ट को बताया गलत

Saturday, Jul 14, 2018 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि तेलंगाना में कल पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की थी।



भाजपा ने यहां एक ट्वीट करके स्पष्टीकरण दिया, कल तेलंगाना में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर के मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है जैसा कि मीडिया के कुछ वर्गों में रिपोर्ट आईं हैं। ऐसा कोई विषय एजेंडा में भी नहीं था।


शाह‘संपर्क फार समर्थन’अभियान के क्रम में कल हैदराबाद गये थे। कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि शाह ने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले ही शुरू हो जाएगा। 



भाजपा का कहना है कि राम मंदिर का निर्माण आपसी सहमति अथवा अदालत के आदेश से होना चाहिए। उच्चतम न्यायालय में राम मंदिर के मामले की सुनवाई लंबित है।

Yaspal

Advertising