''राहुल कर रहे हैं वाजपेयी के स्वास्थ्य का राजनीतिकरण''

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने खिलाफ मानहानि के आरोप तय होने के बाद ध्यान बटाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य का ‘राजनीतिकरण’ कर रहे हैं। भाजपा की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि भिवंडी की एक अदालत ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के मानहानि से संबंधित मामले में गांधी पर आरोप तय किए हैं और वह इससे ध्यान हटाने के लिए वाजपेयी के स्वास्थ्य का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। पार्टी ने कहा है कि गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर हैं और अब मानहानि के मामले में भी आरोपी बन गए हैं।   

उल्लेखनीय है कि वाजपेयी बीमार हैं और 11 जून को उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया। गांधी ने उसी दिन सबसे पहले अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य नेता श्री वाजपेयी का हालचाल जानने अस्पताल गए थे। गांधी ने अगले दिन एक सभा में कहा था ‘ कांग्रेस ने वाजपेयी सरकार के खिलाफ संघर्ष किया किंतु जब वह बीमार पड़े तो मैं सबसे पहले उन्हें देखने अस्पताल गया। यह कांग्रेस की सोच और इतिहास है कि वह अपने विरोधियों का भी आदर करती है।’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News