कर्नाटक: कुमारस्वामी के शपथग्रहण के विरोध में BJP ने मनाया ‘काला दिवस’

Wednesday, May 23, 2018 - 04:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी  आज कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) की गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण के विरोध में‘काला दिवस’ मना रही है। भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी एस येद्दियुरप्पा के नेतृत्व में काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 


भाजपा कार्यकर्ता पूरे राज्य में रैलियां, विरोध प्रदर्शन और विरोध मार्च कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन को ‘अपवित्र’ और ‘अवसरवादी’करार देते हुए नारे लगाये। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जनता ने भाजपा को जनादेश दिया इसके बावजूद कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) ने अवसरवादी राजनीति की। इस बीच मैसुरू में पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने भाजपा के प्रदर्शन पर यह कहते हुए टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि राज्य के जनता के हितों की रक्षा के लिए उठाये गये किसी भी कदम का विरोध करना भाजपा की संस्कृति है।
 

vasudha

Advertising