निकाय चुनाव : भाजपा के तीन उम्मीदवारों ने लिया नामांकन वापस

Thursday, Oct 04, 2018 - 10:48 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में डुरु-वेरिनाग नगर पालिका में उसके पांच उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लेने का एलान करते हुए भाजपा से भी इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में भाजपा की डुरु इकाई के प्रधान भी शामिल हैं। हालांकि, एस.डी.एम. डुरु ने भाजपा के तीन ही उम्मीदवारों के चुनाव प्रक्रिया से अपना नाम वापस लिया है। दक्षिण कश्मीर में जिला अनंतनाग में 17 वार्डों पर आधारित डुरु-वेरिनाग नगर पालिका में चौथे चरण के तहत 16 अक्तूबर को मतदान होना है। भाजपा ने डुरु में सिर्फ  13 ही सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है।


भाजपा के डुरु इकाई के प्रधान गुलाम हसन भट्ट ने कहा कि मैंने और मेरे साथ कुछ और लोगों ने भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। डुरु में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पांच उम्मीदवरों ने भी चुनाव से अपना नाम वापस लेने के अलावा पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि एक सूचना के मुताबिक, सभी 13 उम्मीदवारों ने इस्तीफा दिया है, लेकिन मेरे पास इसकी पूरी जानकारी नहीं है। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि गुलाम हसन भट्ट राज्य वन सेवा में थे और कुछ वर्ष पूर्व ही वह रेंज अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। 

Monika Jamwal

Advertising