UP-उत्तराखंड कैंडिडेट्स के नामों पर BJP की बैठक, आज जारी हो सकती है लिस्ट!

Monday, Jan 16, 2017 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार देर रात बैठक की। पार्टी द्वारा उत्तराखंड की 70 सीटों में से अधिकतर पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आज किए जाने की संभावना है, जहां 15 फरवरी को चुनाव होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अतिरिक्त अन्य सी.ई.सी. सदस्य बैठक में शामिल हुए। केंद्रीय चुनाव समिति (सी.ई.सी.) की अगली बैठक मंगलवार को होनी है जिसमें और नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।

पहली बैठक 11 जनवरी को हुई थी, जिसमें गोवा और पंजाब चुनावों के उम्मीदवारों के नाम तय हुए थे। सी.ई.सी. की बैठक से पहले शाह उत्तर प्रदेश में पार्टी के आला नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं ताकि पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मतभेदों को दूर किया जा सके और सहमति बनाई जा सके।

Advertising