कश्मीर में चुनाव से पहले गायब हुआ भाजपा का प्रत्याशी, परिजन ने लगाए गंभीर आरोप

Thursday, Oct 04, 2018 - 05:07 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की तैयारी चल रही है। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच चुनावी दंगल है क्योंकि नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) पहले ही चुनाव से वॉकआउट कर चुके हैं। इधर, भाजपा अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। लेकिन, इसी बीच खबर यह आ रही है कि पहलगाम में भाजपा का एक प्रत्याशी बासित अचानक गायब हो गया है। जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी बासित को चुनाव से अपना नाम वापस लेने की धमकी मिली थी, जिसके बाद कहा जा रहा था कि बुधवार को वह अपना नामांकन वापस लेने वाला था। इतना नहीं कुछ और प्रत्याशी भी इस चुनाव से अपना नाम वापस लेने वाले थे। लेकिन इससे पहले वह गायब हो गया।

इधर परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार को बासित को पुलिस ने बुलाया लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। रात भर हम इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आया। बासित के परिजन का कहना है कि जब पुलिस से इस बारे में पूछताछ की तो बासित की सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा गया कि वह सुरक्षित जगह पर रखा गया है। परिजनों ने भाजपा नेता और एमएलसी सोफी मोहम्मद यूसुफ  के खिलाफ  नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि इसके पीछे उनका ही हाथ है। बासित के भाई का कहना है कि कल तक हमें यह खबर ही नहीं थी कि हमारे भाई ने चुनाव में हिस्सा लिया है और जब हमने पूछताछ की तो सही तरीके से जवाब नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने डीसी से इस बारे में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की।


गौरतलब है कि आतंकियों द्वारा कई नेताओं को चुनाव न लडऩे की धमकी दी गई है। इस कारण भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का नाम तक जारी नहीं किया। इससे पहले आतंकियों ने कई एसपीओ को भी नौकरी छोडऩे की धमकी दी थी। बहरहाल चुनाव को लेकर कश्मीर में एक बार फिर माहौल गरमाया है। गोजवारा इलाके से निकाय चुनाव में भाग्य आजमा रहे एक भाजपा प्रत्याशी के घर पर बुधवार की रात पेट्रोल बम से हमला किया गया। बम घर के गेट पर गिरकर फटा। इससे मकान के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है।

Monika Jamwal

Advertising