BMC चुनाव में 60 सीटों से ज्यादा भाजपा की हैसियत नहीं : शिवसेना

Monday, Jan 23, 2017 - 08:32 PM (IST)

नई दिल्ली : बीएमसी चुनावों से पहले शिवसेना और भाजपा के बीच सीटों के बटवारे को लेकर गतिरोध बढ़ता जा रहा है। भाजपा इस चुनाव में 227 में 114 सीटों पर लडऩा चाहती थी लेकिन शिवसेना ने अपनी सहयोगी पार्टी को सिर्फ 60 सीटें ऑफर की हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि भाजपा को हमने 60 सीटों का प्रस्ताव दिया है जो उनकी राजनितिक हैसियत से कहीं ज्यादा है। उद्धव ठाकरे ने उदारता दिखाते हुए भाजपा को उसके हक से ज्यादा दिया है।

वहीं भाजपा नेताओं ने शिवसेना के इस ऑफर को अपना अपमान बताया है। मुंबई भाजपा अध्‍यक्ष, आशीष शेलार ने बताया कि हमें 60 सीट देने का शिवसेना का ऑफर भाजपा का अपमान है। हमने हमारी आपत्ति जाहिर कर दी है। इस बीच उद्धव ठाकरे ने अपने पत्ते खोलने से इंकार करते हुए कहा कि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री फणनवीस से बात करने के बाद लिया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2012 में हुए बीएमसी चुनावों में शिवसेना ने 158 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि सहयोगी भाजपा ने 69 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

Advertising