ममता का केंद्र पर निशाना, मुझे घुसपैठिया घोषित कर सकती है भाजपा

Wednesday, Aug 01, 2018 - 09:36 PM (IST)

नई दिल्लीः एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र पर हमला बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि सरकार उन्हें भी ‘घुसपैठिया’ घोषित कर सकती है क्योंकि उनके माता-पिता के पास यह साबित करने के लिए दस्तावेज नहीं हैं कि उनका जन्म भारत में हुआ था।



बनर्जी ने कहा कि यहां तक कि वास्तविक मतदाताओं के नाम भी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अंतिम मसौदे में शामिल नहीं हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, मेरे पिता या यहां तक कि मेरी मां को भी यह साबित करने के लिए जन्म प्रमाणपत्र नहीं दिखाना पड़ा था कि उनका जन्म यहां हुआ था।’’ उन्होंने कहा, सौभाग्य से मेरे पास मेरे दस्तावेज हैं लेकिन मेरे माता-पिता के पास उचित दस्तावेज नहीं होने का हवाला देकर भाजपा सरकार मुझे घुसपैठिया घोषित कर सकती है।’’



भाजपा पर निशाना साधते हुए तृणमूल प्रमुख ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी नियमों को निर्देशित नहीं कर सकती है और यह तय नहीं कर सकती है कि कौन देश का असली नागरिक है। असम सरकार के एनआरसी के अंतिम मसौदे के प्रकाशन के बाद उन्होंने यह बयान दिया है। एनआरसी में 40 लाख से अधिक लोगों के नाम शामिल नहीं हैं।

Yaspal

Advertising