कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे BJP के सत्ता में आने की राह बनेगी: येदियुरप्पा

Monday, May 13, 2019 - 01:04 PM (IST)

हुबली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि 19 मई को होने जा रहे चिंचोली और कुंडागोल विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की जीत राज्य में पार्टी की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। येदियुरप्पा ने सोमवार को यहां कुछ ग्राम और तालुक पंचायत सदस्यों के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगर उपचुनाव के परिणाम भाजपा के खाते में जाते हैं, तो पार्टी को राज्य में सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता। 

भाजपा द्वारा राज्य की जनता दल(सेक्युलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने का प्रयास किए जाने संबंधी रिपोटरं को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार कोमा में है और यह लोकसभा चुनाव के बाद स्व: ही गिर जाएगी। उन्होंने कहा, हम गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश नहीं करेंगे, लेकिन यह सरकार अपने गठबंधन साझेदारों के साथ गंभीर मतभेद होने के कारण खुद ही गिर जाएगी।

Anil dev

Advertising