BJP ने अगस्तावेस्टलैंड सौदे को लेकर एंटनी पर साधा निशाना

Saturday, May 07, 2016 - 06:11 PM (IST)

कोच्चि: भाजपा ने अगस्तावेस्टलैंड सौदे को लेकर आज यह कहते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ए के एंटनी पर हमला किया कि वर्ष 2010 में जब इस विदेशी कंपनी को यह अनुबंध मिला था तब उनके पास रक्षा मंत्रालय था, उन्हें यह बताना चाहिए कि वायुसेना को वीवीआईपी हेलीकॉप्टर प्रदान करने के इस विवादास्पद सौदे के लिए कौन मुख्य मुख्य भूमिका में था। 

केंद्रीय मंत्री रविंशकर से जब यह पूछा गया कि क्या एंटनी भी भारतीय वायुसेना के लिए 12 एडब्ल्यू 1010 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की आपूर्ति के लिए फिनमेक्केनिका की ब्रिटिश सहायक कंपनी अगस्तावेस्टलैंड के साथ समझौते के लिए जिम्मेदार हैं, उन्होंने कहा, निश्चित ही।  वरिष्ठ भाजपा नेता कहा कि एस पी त्यागी वर्ष 2007 में वायुसेना प्रमुख के रूप में सेवानिवृत हुए। अनुबंध 2010 में दिया गया।
 
एंटनी को बताना चाहिए कि इस अनुबंध के पीछे कौन था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सौदे को लेकर इटली में अगस्तावेस्टलैंड के प्रमुख गुईसेप्पी आेरसी को गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद वह सीबीआई जांच का आदेश देने को बाध्य थे। 
Advertising