केजरीवाल पार्टी के तानाशाह की तरह चुने गये प्रमुख: भाजपा

Friday, Feb 23, 2018 - 06:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी में मुख्य सचिव से मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी बुरी तरह फंस गई है। मारपीट के आरोपों में घिरे आप विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल की ज़मानत अर्ज़ी खारिज कर दी है। वहीं दिल्ली पुलिस ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को खंगाला। इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। 

भाजपा ने केजरीवाल को ‘‘ एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का तानाशाही पूर्ण तरीके से चुना गया प्रमुख’’ करार दिया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव को अपने आवास पर बुलाने का केजरीवाल का फैसला और उन पर कथित शारीरिक हमला करना साफ तौर पर  ‘डराने-धमकाने और ठगी’ का मामला है। पात्रा ने आप द्वारा शाह पर निशाना साधने की घटना को भी निंदनीय कहा। उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहूंगा कि अमित शाह दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के उचित और लोकतांत्रिक तरीके से चुने गये अध्यक्ष हैं। आप एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसी पार्टी के तानाशाही पूर्ण तरीके से चुने गये प्रमुख हैं। बता दें कि आप नेताओं ने जज बी एच लोया की मौत के मामले में शाह पर निशाना साधा था। 

Advertising