भाजपा ने विभाजन संबंधी बयान पर लोकसभा से बेग का इस्तीफा मांगा

Sunday, Jul 29, 2018 - 09:25 PM (IST)

जम्मूः जम्मू कश्मीर प्रदेश भाजपा ने पीडीपी नेता मुजफ्फर बेग के विवादित बयान पर लोकसभा सदस्य के तौर पर उनका इस्तीफा मांगा है। बेग ने कथित तौर पर कहा था कि पीट-पीटकर हत्या करने की घटनाओं को अगर नहीं रोका गया तो देश को एक और बंटवारे का सामना करना पड़ेगा।

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा, ‘‘हम बेग की विवादित टिप्पणी को लेकर उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम लोकसभा अध्यक्ष से उनके बयान का संज्ञान लेने के लिए संपर्क करेंगे और बेग के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।’’ सेठी ने कहा कि बेग का बयान ‘अस्वीकार्य’ है और भाजपा भीड़ द्वारा पीट-पीटकर जान लेने के खिलाफ है चाहे ये गौ वध के नाम पर हो या झूठी शान के नाम पर हो।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाजपा के साथ गठबंधन करने को जहर पीने के समान बताने पर सेठी ने कहा कि पीडीपी प्रमुख कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने में पूरी तरह से नाकाम रहीं जिस वजह से भाजपा को सरकार से समर्थन वापस लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि वास्तव में भाजपा ने जहर पिया है।

Yaspal

Advertising