अरुण शौरी का अपनी ही सरकार पर निशाना, सर्जिकल स्ट्राइक को बताया ''फ़र्जिकल''

Tuesday, Jun 26, 2018 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अरुण शौरी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। अरुण शौरी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर तंज कसते हुए सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जिकल स्ट्राइक बताया। साथ ही कहा कि सरकार के पास पाकिस्तान, चीन और बैंकों के लिए कोई नीति नहीं है। 

शौरी ने कहा कि कश्मीर के लोगों को विक्टिम कार्ड खेलना बंद करना होगा। सोज के बयानों पर बोलने वालों के लिए शौरा ने कहा कि सोज समस्या नहीं हैं वो समस्या को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फर्जिकल शब्द मैंने सेना के लिए नहीं सरकार के लिए इस्तेमाल किया है। सरकार के पास न तो पाकिस्तान और चीन के लिए और न ही कश्मीर के लिए कोई नीति है। 

शौरी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से कोई बदलाव नहीं आया है। बता दें कि शौरी कांग्रेसी नेता सैफुद्दीन सोज की कश्मीर पर लिखी बुक 'गलीम्प्सेज ऑफ हिस्ट्री एन्ड द स्टोरी ऑफ स्ट्रगल' की लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस लॉम्चिंग से पहले सोज का कश्मीर की आजादी और पाकिस्तान के पूर्व सैनिक तानाशाह परवेज मुशर्रफ की तरफदारी वाले बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था।

Anil dev

Advertising