BJP मंत्री अनंत हेगड़े को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

Monday, Apr 23, 2018 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और कौशल विकास उद्यमिता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े को जान से मारने की धमकी की खबर सामने आ रही है। यह धमकी रविवार देर रात में मिली इसके लिए सिरसी नयू मार्केट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा ली गई है। 
 


अनंत उत्तर कन्नड़ से बीजेपी के सांसद हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 504 और 507 के तहत केस दर्ज कर लिया है। अनंत कुमार हेगड़े संविधान पर दिए अपने बयान के बाद से सुर्खियों में आ गए थे। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा था कि जो लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष और बुद्धिजीवी मानते हैं उनकी ‘अपनी खुद की कोई पहचान’ नहीं होती और वह अपनी जड़ों से अनजान होते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी संविधान को बदलने के लिए सत्ता में आई है। उन्होंने आगे कहा था कि उन्हें ‘खुशी’ होगी अगर कोई यह दावा गर्व से करे कि वह मुस्लिम, ईसाई, लिंगायत, ब्राह्मण या हिंदू है। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री हेगड़े ने कहा, ‘मुझे खुशी होगी क्योंकि वह व्यक्ति अपनी रगों में बह रहे खून के बारे में जानता है। लेकिन मुझे यह नहीं पता कि उन्हें क्या कहकर बुलाया जाए जो अपनेआप को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं।’

 

Anil dev

Advertising