कर्नाटक में हैं ‘गुंडा राज’: अमित शाह

Wednesday, Feb 21, 2018 - 05:33 PM (IST)

मेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक में पूरी तरह ‘गुंडा राज’ कायम है।  शाह ने राज्य के तटवर्ती इलाकों के दौरे के दूसरे दिन भी सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला जारी रखा। उन्होंने यहां से कुछ दूर सुरथकाल में कल शाम संवाददाताओं से कहा कि राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं। वे‘गुंडा राज’के स्थान पर ‘सुशासन’ चाहते हैं।   उन्होंने राज्य में कानून- व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट करार देते हुए कहा यह हत्या, माफिया और भ्रष्ट मंत्रियों की सरकार है।  उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज्य में वैचारिक और राजनीतिक प्रताडऩा में लिप्त है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस शासनकाल में राज्य में 19 घोटाले हुए और 22 राजनीतिक हत्याएं हुईं। 

यह पूछे जाने पर कि लोग भाजपा को क्यों वोट दें, एक दशक पूर्व अपने शासनकाल में भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री बदले तो शाह ने कहा कि हमने इससे सबक लिया है। उन्होंने कहा, पिछले अनुभवों से हमने कई सीख लीं हैं।  एक और सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) या सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र सरकार को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। निर्दोष अल्पसंख्यकों के खिलाफ मामलों को वापस लेने के लिए राज्य सरकार के हालिया कदम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह ‘तुष्टीकरण की राजनीति’ है। शाह ने बुखार के बावजूद तटीय जिलों के अपने दौरे को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रखा है। 

Advertising