अमित शाह के दौरे को लेकर BJP ने बनाई रणनीति

Saturday, Nov 10, 2018 - 01:31 PM (IST)

शिमला(कुलदीप): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रदेश दौरे को लेकर पार्टी स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। अमित शाह 28 नवम्बर को मंडी जिला के सुंदरनगर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती सहित अन्य नेता भाग लेंगे। 


मंडी संसदीय क्षेत्र के इस सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा विशेष रूप से उपस्थित थे।  सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। इसमें संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने तथा त्रिदेव सम्मेलन की तर्ज पर बूथ स्तर के पन्ना प्रमुखों को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

35,000 पन्ना प्रमुख करेंगे शिरकत
सम्मेलन में बूथ स्तर के करीब 35,000 पन्ना प्रमुख भाग लेंगे। यानी मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से पन्ना प्रमुख के इसमें भाग लेने की संभावना है। इसको लेकर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, संसदीय क्षेत्र के नेता और पार्टी कार्यकत्र्ता तैयारियों में जुट गए हैं। यह सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका आयोजन मुख्यमंत्री के गृह जिला में हो रहा है। लिहाजा इसको सफल बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

Anil dev

Advertising