कश्मीर को वापस 1990 के दौर में पहुंचाना चाहती है नैकां : भाजपा

Thursday, Jan 05, 2017 - 11:59 AM (IST)

श्रीनगर : भाजपा की कश्मीर इकाई ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नैकां) पर आरोप लगाया है कि नैकां कश्मीर को वापस 1990 के दौर में ले जाना चाहती है।
पुलवामा से भाजपा जिलाध्यक्ष शब्बीर भट्ट ने नैकां के नेता शौकत गनी के आरोपों पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि क्या शौकत गनी 1987 के चुनावों के बारे में नहीं जानते।
बता दें कि शौकत गनी ने कल विधानसभा में कहा था कि जब तक कश्मीर मसले का हल नहीं हो जाता सैयद सलाहुद्दीन की लड़ाई जारी रहेगी। बात दें कि सैयद सलाहुद्दीन आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का प्रमुख है।


शब्बीर ने कहा कि 1987 के चुनावों में मोहम्मद यूसुफ  उर्फ  सैयद सलाहुद्दीन को बडग़ाम में और मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट के कई सहयोगियों को हराने में नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोगों का हाथ था, जबकि सलाहुद्दीन और उनके सहयोगी जीतने वाले थे।


शब्बीर ने कहा कि श्इन दिनों कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है, वह सब उस 1987 के चुनाव की देन है। नैकां कश्मीर में मासूम लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है। मोहम्मद यूसुफ  को सैयद सलाहुद्दीन बनाने में सिर्फ  नैकां का हाथ है।

 

Advertising