भाजपा लक्षद्वीप लोकसभा सीट को लेकर अजित पवार का मजाक उड़ा रही है: राकांपा

Saturday, Mar 23, 2024 - 04:38 PM (IST)

मुंबई:  शरद पवार की राकांपा (सपा) ने लक्षद्वीप में लोकसभा चुनाव के लिए अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को समर्थन देने को लेकर शनिवार को भाजपा पर निशाना साधा। राष्ट्रीय प्रवक्ता एनसीपी (एसपी) ने एक्स पर लिखा, “यह बीजेपी अजीत पवार समूह का मज़ाक उड़ा रही है और बेशर्मी से यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वे उनके समर्थन में उदार हैं। “लक्षद्वीप में पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें केवल 125 वोट मिले और वे असफल रहे। बीजेपी दिखा रही है कि अजित पवार समूह उनके लिए क्या मायने रखता।''  

वह भाजपा महासचिव विनोद तावड़े के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि भगवा पार्टी लक्षद्वीप में राकांपा (अजित पवार) के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। तावड़े ने सोशल मीडिया पर कहा था, ''एक साथ मिलकर एनडीए जीत हासिल कर सकता है और एनडीए जीत हासिल करेगा।''

मोहम्मद फैसल पीपी, जो एनसीपी के शरद पवार गुट से जुड़े रहे हैं, ने पिछले आम चुनाव में लक्षद्वीप सीट जीती थी। कांग्रेस ने पूर्व लोकसभा सदस्य मोहम्मद हमादुल्ला सईद को इस सीट से मैदान में उतारा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में फैसल को 22,851 वोट मिले और उन्होंने सईद को 823 वोटों से हराया। वहीं, बीजेपी को 125 वोट मिले.
 

Anu Malhotra

Advertising