लालू परिवार ने प्रशिक्षण शिविर में भी जमीन घोटाले पर साधी चुप्पी: सुशील

Thursday, May 04, 2017 - 06:13 PM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जमीन घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के मौन पर तंज कसते हुये आज कहा कि इस मामले में राजद के प्रशिक्षण शिविर में भी लालू परिवार की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। 

 मोदी ने कहा कि राजद के प्रशिक्षण शिविर में यादव से लेकर उनके दोनों मंत्री पुत्र तेजप्रताप यादव (स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं वन मंत्री), तेजस्वी यादव (उप मुख्यमंत्री) तथा पुत्री एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती तक मेरे द्वारा उजागर किए गए मिट्टी, मॉल और अरबों रुपए के जमीन घोटाले पर चुप्पी साधे हुए हैं। 

भाजपा नेता ने कहा कि यादव को प्रशिक्षण शिविर में अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को बताना चाहिए था कि एक चपरासी का भाई, गरीब का बेटा और उसका परिवार देखते-देखते हजारों करोड़ रुपए की संपति का मालिक कैसे बन बैठा। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केवल अरबों की संपति के मालिक ही नहीं बल्कि कई कंपनियों के शेयर होल्डर और निदेशक भी हैं। 

Advertising