लालू की बेनामी संपत्ति पर सुशील मोदी का एक और खुलासा

Tuesday, Jun 06, 2017 - 02:59 PM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति को लेकर आज एक और नया खुलासा करते हुए कहा कि ललन चौधरी ने राजद अध्यक्ष की पत्नी को पटना शहर की कीमती जमीन दान के रुप में दे दिया है।  मोदी ने यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता के दरबार में पूर्व उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजद अध्यक्ष यादव और उनके परिवार को औने-पौने दाम पर जमीन दिए जाने का खुलासा वह पिछले 65 दिनों से कर रहे हैं ।

 यादव और उनके परिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा , कांति सिंह, राजद नेता प्रभुनाथ यादव, सुधा श्रीवास्तव , अब्दुलबारी सिद्धिकी तथा बादशाह प्रसाद आजाद ने औने -पौने दाम पर जमीन उपहार के रुप में दिया था। भाजपा नेता ने कहा कि राजद अध्यक्ष यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अनजान व्यक्ति ललन चौधरी जो न कभी राजद में रहा और न ही सांसद या विधायक बना , उसने 25 जनवरी 2014 को 30 लाख 80 हजार की पटना स्थित अपनी जमीन को उपहार के रुप में दान दिया है। चौधरी सीवान जिले के बड़हरिया गांव के रहने वाले हैं।  

Advertising