पूर्व सांसद को सवाल के बदले पैसे लेने के मामले में पेश होने का आखिरी मौका

Wednesday, Sep 20, 2017 - 10:36 AM (IST)

 नई दिल्ली: वर्ष 2005 के बहुर्चिचत नोट के बदले सवाल मामले में आरोपी पूर्व भाजपा सांसद की गैर मौजूदगी पर नाराजगी जताते हुये दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें मामले की अगली तारीख पर पेश होने का आखिरी मौका दिया है जब उनके तथा 10 और पूर्व सांसदों के खिलाफ आरोप तय किये जाएंगे।   विशेष न्यायाधीश पूनम चौधरी ने महाराष्ट्र के जलगांव से पूर्व सांसद वाई जी महाजन (76) की तरफ से पेश वकील से यह सुनश्चित करने को कहा कि वह मामले की अगली तारीख को उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि यह एक ‘‘समयबद्ध मामला’’ है और पेशी से बार-बार छूट नहीं दी जा सकती। 

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘इस मामले में आरोप तय किए जाने हैं। मैं बार-बार छूट और सुनवाई स्थगित नहीं कर सकती। यह एक समयबद्ध मामला है। मामले की पिछली सुनवाई के दौरान भी यह साफ किया गया था कि सभी आरोपी मामले में आरोप तय करने के लिये उपलब्ध रहें।’’  न्यायाधीश ने यह टिप्पणी महाजन के वकील द्वारा चिकित्सकीय आधार पर उनके लिये पेशी से छूट मांगे जाने के बाद की। वकील ने कहा था कि हाल ही में उनकी रीढ़ का ऑपरेशन हुआ है और वह पेशी पर आने की स्थित में नहीं हैं।  अदालत ने इस मामले में आरोप तय करने के लिये सुनवाई की अगली तारीख 27 सितंबर तय की है।  
 

Advertising