दिल्ली शराब घोटाले में बड़ा खुलासा, 100 करोड़ रुपए की दी गई थी रिश्वत, BJP ने बोला मनीष सिसोदिया पर हमला

Friday, Nov 11, 2022 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली शराब घोटाले पर बीजेपी ने जमकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला बोला। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि दिल्ली शराब घोटाले की परतें खुल रही हैं।  AAP सबसे ज्यादा भ्रष्ट पार्टी है। डिजिटल सबूतों से छेड़छाड़ की गई है। सबूत मिटाने के लिए 140 मोबाइल फोन बदले गए हैं। सिसोदिया की टोली ने घोटाला किया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली आबकारी घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। शराब घोटाले में 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई थी। ED की ओर से गिरफ्तार शरत रेड्डी की रिमांड कॉपी से खुलासा हुआ। आरोपी ने 140 के करीब फोन डिस्ट्रॉय किए ताकि सबूत मिटाए जा सकें. शरत रेड्डी और पकड़े गए अन्य आरोपी विनय बाबू को ED की स्पेशल कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेजा था।
 

Anu Malhotra

Advertising