BJP को हराने के लिए साथ आए विपक्ष: अरुण शौरी

Friday, Nov 17, 2017 - 11:28 AM (IST)

मुंबई:  बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने विपक्ष को आइडिया सुझाया है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दलों को चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो उन्हें एकजुट होना होगा।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को भाजपा के खिलाफ सयुंक्त उम्मीदवार उतारना चाहिए, जिससे मुकाबला दो लोगों के बीच में रहे। उन्होंने कहा कि जैसा कि इस्लामी चरमपंथ में होता है, अगर कोई प्रवचन दे रहा है तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब वे हथियार उठाकर जमीन कब्जा लेते हुए हैं तो यह असल समस्या बन जाती है। आपको उन्हें सैन्य तरीके से हराना होगा।

शौरी ने कहा कि विपक्ष तथा अन्य के नेताओं को एक संकल्प लेना चाहिए कि भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ केवल एक उम्मीदवार। अरुण शौरी इससे पहले कई मौकों पर केंद्र में काबिज बीजेपी और उसकी पॉलिसी के खिलाफ बयान जाहिर कर चुके हैं।

Advertising