नैकां के सत्ता से बाहर होते ही जम्मू कश्मीर में बढ़ी भाजपा की मुस्लिम विरोधी नीतियां : उमर

Saturday, Apr 13, 2019 - 03:05 PM (IST)

श्रीनगर : नैशनल कान्फ्रेंस उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वो हमेशा से पीडीपी और भाजपा के गठबंधन के विरोध में रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियां हमेशा मुस्लिम विरोधी रही हैं और नैकां के सत्ता मे बाहर जाने के बाद इन्हें बढ़ावा मिला। उमर ने कहा कि हम बार-बार पीडीपी से कहते रहे कि वो जम्मू कश्मीर में भाजपा को उभरने न दे पर उसने सत्ता लालच में पार्टी से गठनबंधन किया।


नैकां नेता ने कहा कि जब पार्टी सत्ता में नहीं थी तो जम्मू कश्मीर के लोगों ने बहुत भुगता है। कुछ ताकतें हमेशा जम्मू कश्मीर में साजिशें रचती रही हैं पर नैकां हमेशा इनके खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। उमर ने कहा कि जनता को अपनी सरकार चुनने दो और वो सब साफ कर देगी।
 
 

Monika Jamwal

Advertising