प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में शामिल होना चाहते हैं बिस्मिल्लाह खां के पोते, लिखी चिट्ठी

Friday, Apr 12, 2019 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश के मशहूर शहनाई वादक और भारत रत्न से सम्मानित हुए दिवंगत विस्मिल्लाह खां के पोते नासिर अब्बास विस्मिल्लाह ने वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में शामिल होने की इच्छा जताई है। इस संबंध में उन्होंने भाजपा जनसंपर्क कार्यालय को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्हों एक साल पूर्व विस्मिल्लाह खां की एक शहनाई को प्रधानमंत्री के हाथों राष्ट्र को समर्पित कनरे का भी जिक्र किया है।

नासिर विस्मिल्लाह ने कहा कि हमारी इच्छा पीएम के नामांकन में शामिल होने की है। अगर हमें ऑफर मिलता है तो इसे स्वीकार करेंगे। मुझे खेद है कि 2014 में इसे स्वीकार नहीं किया गया क्योंकि कुछ कांग्रेसियों ने हमारे बुर्जुगों को बरगला दिया था।


बता दें कि पीएम मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन करेंगे। इससे पहले वह रोड शो भी करेंगे। वाराणसी में 19 मई को मतदान हैं। 2014 के चुनाव में विस्मिल्लाह खां के बेटे दिवंगत जामिन हुसैन से बीजेपी ने प्रस्तावक बनने का संर्पक किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि आजादी से लेकर आखिरी सांस तक उनके पिता ने सियासत से खुद को दूर रखा था।

 

 

Yaspal

Advertising