नन बलात्कार मामला: बिशप ने अग्रिम जमानत के लिए केरल HC से लगाई गुहार

Tuesday, Sep 18, 2018 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नन से बलात्कार के आरोपी जालंधर के 54 वर्षीय बिशप फ्रेंको मुलक्कल ने मंगलवार को केरल उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ आरोप एक गढ़ी हुई कहानी है जिसका उद्देश्य बदला लेना है। इस मामले में बुधवार को केरल पुलिस के विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने से एक दिन पहले इस गैर जमानती अपराध में गिरफ्तारी की आशंका से बिशप ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। 

बिशप ने दावा किया कि आरोप लगाने वाली नन के खिलाफ उन्हें कई शिकायतें मिली थीं जिन पर उन्होंने कार्रवाई की थी। इसी का बदला लेने के लिए उनके खिलाफ आरोप लगाए गए और इसके लिए उक्त कहानी गढ़ी गई। आरोप लगाने वाली नन जालंधर डायोसिस के तहत आने वाले धर्म संघ में सेवारत हैं। 


निर्दोष होने का दावा करते हुए बिशप ने यह भी कहा कि कि नन की शिकायत कुछ और नहीं बल्कि काल्पनिक कहानी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वरिष्ठ कैथोलिक बिशप ने वर्ष 2014 से 2016 के बीच उनका कई बार यौन उत्पीडऩ किया। मुलक्कल ने दावा किया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने उनके खिलाफ जो सबूत इकट्ठे किए हैं उनमें कई विरोधाभास है। बता दें कि नन ने बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच उनके साथ बलात्कार और यौन शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिशप अपने खिलाफ मामला खत्म करने के लिए राजनीतिक और धन का उपयोग कर रहे हैं। 

vasudha

Advertising