देश के 11 राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर, महाराष्ट्र और हरियाणा में मारे जा रहे हैं पोल्ट्री पक्षी

Monday, Jan 18, 2021 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र द्वारा जारी बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में पोल्ट्री पक्षियों को मारे जाने का सिलसिला जारी है जबकि मुंबई के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पोल्ट्री में बर्ड फ्लू के नये मामलों की पुष्टि भी की गई है। अब तक 11 राज्यों- छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। केन्द्र ने हालांकि राज्यों से अनुरोध किया है कि वे ‘‘पोल्ट्री पक्षियों और इनसे संबंधित उत्पादों की बिक्री पर बैन लगाने के अपने फैसलों पर पुनर्विचार करें और गैर-संक्रमित क्षेत्रों/ राज्यों से इन उत्पादों की बिक्री की अनुमति दें।

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केन्द्रीय कुक्कुट विकास संगठन (Central Poultry Development Organization) (CPDO), मुंबई और मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में खेड़ा रोड पर पोल्ट्री में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि की गई है। बयान में कहा गया कि पोल्ट्री में ही नहीं पन्ना, सांची, रायसेन और बालाघाट में भी कौओं, श्योपुर में कौओं और उल्लू जबकि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में हंस और कबूतर में इस बीमारी की पुष्टि की गई है। इसमें कहा गया कि बस्तर में कौए और कबूतर में जबकि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कौए में इस वायरल बीमारी की पुष्टि हुई है।

इसी तरह उत्तराखंण्ड के हरिद्वार और लैंसहाउन से भी कौओं के नमूनों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दिल्ली के रोहिणी में बगुलों के नमूने बर्ड फ्लू के लिए पॉजिटिव पाए गए है। महाराष्ट्र पशुपालन विभाग ने किसानों को पक्षियों की किसी भी असामान्य मृत्यु की रिपोर्ट करने के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन शुरू की है। इसके अलावा, मंत्रालय नेकहा कि मध्य प्रदेश में रैपिड रिस्पांस टीम (RRP) तैनात की गई है।

Seema Sharma

Advertising