दिसंबर में रिटायर हो रहे हैं बिपिन रावत, नए आर्मी चीफ के लिए ये 3 नाम रेस में

Thursday, Sep 26, 2019 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं, जिसके चलते उनके उत्तराधिकारी यानी कि नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर अभी से प्रक्रिया शुरू हो गई। अधिकारियों के मुताबिक नए सेनाध्यक्ष की रेस में लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी का नाम सबसे आगे है। नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति में रक्षा मंत्रालय का दखल बेहद कम होता है। वहीं नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ही लेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अकेले मंत्री हैं जो नियुक्ति कमेटी में शामिल हैं।

 

रावत ने 31 दिसंबर, 2016 को सेना प्रमुख का पदभार संभाला था। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में जन्म रावत राजपूत वंश से हैं, इनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत, वे भी सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हैं। रावत ने 11वीं गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन से 1978 में अपने करियर की शुरुआत की थी। रावत ने देहरादून में कैंबरीन हॉल स्कूल, शिमला में सेंट एडवर्ड स्कूल और भारतीय सैन्य अकादमी , देहरादून से शिक्षा ली, जहां उन्हें 'सोर्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। जनवरी 1979 में सेना में मिजोरम में प्रथम नियुक्ति पाई। उन्होंने कांगो में संयुक्त राष्ट्र की पीसकीपिंग फोर्स की भी अगुवाई की।

Seema Sharma

Advertising