आतंकवादी समूहों के राजनीतिक और आतंकी फ्रंट, दोनों से निपटना होगा: रावत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि आतंकवादी समूहों का एक आतंकी और एक राजनीतिक फ्रंट होता है और आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए दोनों से एक साथ निपटना होगा।  

रावत ने यहां ‘रायसीना डायलाग’ में कहा कि आतंकवादी संगठनों की आतंकवादी इकाइयों पर उनकी हिंसक गतिविधियों के लिए कड़ाई से काबू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यद्यपि ऐसे संगठनों के राजनीतिक संगठन एनजीओ के नाम पर दुष्प्रचार, धनराशि एकत्रिकरण की अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं। रावत ने कहा कि आतंकवादी समूहों के आतंकी और राजनीतिक दोनों फ्रंट से एकसाथ निपटने की जरूरत है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News