बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगाई! अब कटेगा वेतन

Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): दक्षिणी नगर निगम के आयुक्त और शिक्षा निदेशक के लगातार निर्देश के बावजूद शिक्षक अभी भी बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। यही नहीं कुछ स्कूलों में तो बायोमेट्रिक से बचने के लिए शिक्षक मशीन के साथ छेडख़ानी कर उसे खराब कर दे रहे हैं। विभाग ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि इस बार उन सभी शिक्षकों का वेतन काटेगा, जिन्होंने बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी नहीं लगाई है। हालांकि कुछ स्कूलों में अभी बायोमेट्रिक मशीन नहीं लगाई गई है। इस स्कूल के शिक्षकों का वेतन नहीं कटेगा। 

शिक्षकों के देरी से आने की मिल रही थी शिकायत 
शिक्षा निदेशक जेएल गुप्ता ने बताया कि आए दिन स्कूल में शिक्षकों के देरी से आने की शिकायत मिल रही थी। इसी पर संज्ञान लेते हुए स्कूलों में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने की योजना बनाई गई। कुछ स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस्तेमाल करने के बाद सभी स्कूलों में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने का निर्देश जारी कर दिया गया। लेकिन शिक्षक बायोमेट्रिक मशीन में हाजिरी लगाने को तैयार नहीं है। निदेशक गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही के कारण ही इस माह शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। 

Anil dev

Advertising