नाबालिग से रेप के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान करने के लिए विधेयक लाया जाए : फारूक अब्दुल्ला

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 04:35 PM (IST)

श्रीनगर:विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज मांग की है कि नाबालिगों से बलात्कार करने वालों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने की खातिर एक विधेयक लाया जाए और इसके लिए जम्मू - कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए।

अब्दुल्ला ने यह टिप्पणी जम्मू - कश्मीर के कठुआ में आठ वर्षीय एक बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या की बर्बर घटना की देशभर में हो रही ङ्क्षनदा की पृष्ठभूमि में की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा , ‘‘इस तरह के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए। ’’

अब्दुल्ला ने कहा , ‘‘ वह ( कठुआ मामले में पीड़ित बच्ची ) मेरी बेटी की तरह है। ऊपर वाले का शुक्रिया कि देश की आंखे खुल गई और इसे बहुत गंभीरता से लिया गया। मुझे उम्मीद है कि न्याय होगा और हम विधानसभा सत्र में एक विधेयक लाएंगे जिसमें इस तरह की घटनाओं में मौत की सजा का प्रावधान किया जाएगा। ’’

उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधों पर रोक लगाने के लिए विधेयक पारित किया जाए और इसके लिए पीडीपी - भाजपा की सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा , ‘‘सरकार केवल इस काम के लिए विशेष सत्र बुलाए। विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और विधेयक पारित किया जाएगा तो यह भविष्य के लिए बहुत अच्छा होगा , ऐसे अपराध नहीं होंगे। ‘‘

जम्मू - कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी कहा कि उनकी सरकार नया कानून लाकर नाबालिगों से बलात्कार करने वालों के लिए मौत की सजा को अनिवार्य बनाएगी। महबूबा ने 12 अप्रैल को ट्वीट किया था , ‘‘हम किसी और बच्चे को इस तकलीफ से नहीं गुजरने देंगे। हम नया कानून लाएंगे जिसमें नाबालिगों से बलात्कार करने वालों के लिए मौत की सजा को अनिवार्य बनाया जाएगा। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News