'हम डरे हुए हैं, हमें रिहाई के बारे में जानकारी नहीं दी गई' दोषियों की रिहाई पर बोले बिलकिस के पति

Thursday, Aug 18, 2022 - 03:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  गुजरात में 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो ने बुधवार को कहा कि उनके और उनके परिवार के 7 लोगों से जुड़े मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे 11 दोषियों की समयपूर्व रिहाई ने न्याय पर उनके भरोसे को तोड़ दिया है। बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले के दोषी सभी 11 लोगों को भाजपा नीत गुजरात सरकार ने माफी नीति के तहत सजा माफी दे दी जिसके बाद 15 अगस्त को उन्हें गोधरा उप-कारागार से रिहा कर दिया गया।  
 

वहीं अब इस बीच दोषियों की रिहाई पर बिलकिस के पति ने कहा कि हम डरे हुए हैं, हमें रिहाई के बारे में जानकारी नहीं दी गई। उन्‍होंने कहा कि हमे दोषियों के रिहा होने की खबर मीडिया से मिली, हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि उन्होंने (दोषियों) कब आवेदन किया और राज्य सरकार ने क्या फैसला लिया. हमें कभी कोई नोटिस नहीं मिला।  
 

बता दें कि मुंबई में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 11 दोषियों को बिलकिस  बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या करने के जुर्म में 21 जनवरी 2008 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 

Anu Malhotra

Advertising