सनातनी वेशभूषा में मंदिरों में घुसते थे और ऐसे देते थे चोरी को अंजाम, मुस्लिम गैंग का हुआ भंडाफोड़
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 03:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क : बिजनौर पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो धार्मिक आयोजनों, मंदिरों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर जाकर महिलाओं के सोने के आभूषण चोरी करता था। पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने के चार कंगन, झुमके, टॉप्स, चेन और चोरी के सोने को बेचकर प्राप्त ₹29,000 नकद बरामद किए हैं।
धार्मिक कार्यक्रमों में वारदात को देते थे अंजाम
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य धार्मिक कथाओं और आयोजनों में सनातनी वेशभूषा में शामिल होते थे ताकि किसी को शक न हो। ये लोग सोने की चेन पहनी महिलाओं को निशाना बनाते, भीड़ का फायदा उठाकर गले से चेन काट लेते और मौके से फरार हो जाते। इनकी चालाकी इतनी थी कि पीड़ित महिलाओं को चोरी का पता तक नहीं चलता था।
24 सितंबर को बिजनौर के किरतपुर कस्बे में आयोजित भागवत कथा के दौरान एक ही दिन में तीन महिलाओं की सोने की चेन चोरी हो गई थी। पीड़ित अरविंद कुमार सहित दो अन्य लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में सात संदिग्ध लोग चोरी के समय पीड़ित महिलाओं के पास बैठे दिखाई दिए। पुलिस ने एआई तकनीक की मदद से इनकी पहचान राहिमीन, फैसल और शहबाज के रूप में की।
स्थानीय आरोपी और गिरोह के अन्य सदस्य गिरफ्तार
जांच में पता चला कि तीनों आरोपी किरतपुर और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं। राहिमीन अशरफ की पत्नी और अकरम की पुत्री है, जबकि शहबाज मिर्दगान मोहल्ले का निवासी है और फैसल हसनपुर का रहने वाला है। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे एक गिरोह का हिस्सा हैं जो मंदिरों, कथाओं और धार्मिक आयोजनों में जाकर महिलाओं के गहने चोरी करता था।
इनके निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के बाकी सदस्यों — फिरोज खान (दिल्ली), पूजा उर्फ मुन्नी (गाजियाबाद), आरिफ (हापुड़) और रेखा (खरखौदा, मेरठ) — को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी, चार सोने के कंगन, दो जोड़ी टॉप्स, एक चेन, सोने के झुमके और ₹29,000 नकद बरामद किए।
एसएसपी ने दी जानकारी
बिजनौर के एसएसपी अभिषेक झा ने बताया कि यह गिरोह बेहद संगठित और शातिर तरीके से धार्मिक आयोजनों में भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं की ज्वेलरी चोरी करता था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
